महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1989 के साथ ही हिंदी भाषा एवं साहित्य का अध्यापन स्नातक स्तर पर प्रारम्भ हुआ| वर्ष 1998 में हिंदी विभाग में स्नाकोत्तर स्तर पर एम.ए. हिंदी कक्षाएं प्रारम्भ हुई|हिंदी विभाग में एक प्राध्यापक का पद स्वीकृत है एवं वर्तमान में स्नातक स्तर पर 626 विद्यार्थी एवं स्नातकोत्तर पर 58 विद्यार्थी अध्ययनरत है|