1996 मार्च से महाविद्यालय पुराने संस्था शासकीय उ.मा.शाला भवन में संचालित था। सत् 1996 से हिन्दी विषय एवं 2004-05 से समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कक्षा शुभारंभ हुआ। नवमी, दसवीं एवं ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना सत्र 1997 से 2007 तक यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली के अंतर्गत स्थायी सम्बद्धता प्राप्त किया। परीक्षा केन्द्र के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विविद्यालय रायपुर से स्थायी संम्बद्धता 1996 से प्राप्त हो गई है। सत्र 2016-17 में नियमित छात्रों की दर्ज संख्या 618 हो गई है। महाविद्यालय के अपना स्वयं का भवन है। सत्र 2004 जुलाई से महाविद्यालय नवीन भवन में लगायी जा रही है।
सत्र 2014-15 से दुर्ग विश्वविद्यालय दुर्ग छ.ग. से सम्बद्धता प्राप्त है एवं 2016-17 से विज्ञान विषय प्रारंभ की गयी है ।